Which is The Best Bluetooth/wireless, Mic for youtube video recording under Rs.2000 to 2500/- ?

चित्र
 दोस्तों आज के समय में कंटेंट क्रिएटर, जो की वीडियो या पॉडकास्ट आदि करते हैं उनको हमेशा ही वॉयरलैस माइक यानी कि ब्लूटूथ माइक की आवश्यकता होती है और यहाँ में आपको कुछ ऐसे ही ब्लूटूथ माइक के बारे में बताने वाला हूं।      और ये Bluetooth Mic आपको लगभग 2000 - 2500/- Rs. की कीमत में आपको  मिलने वाले है। तो आइये जानते है , कि ये माइक कौन कौन से है और इनके स्पेसिफिकेशन क्या है                                                   FAQ:(सवाल) :-        > 1500/- रुपए तक की प्राइस में आने वाले वायरलेस mic कोन से है? > ब्लूटूथ , वायरलेस mic कहां से खरीदे?    > whic mic is best for singing under rs.1000-2000 ?     >Which mic is best for youtubers to record voice? > Which mic is best for audio recording under   2000 to 2500/- rupees ?       दोस्तों बहुत से लोगो द्वारा ...

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में, E - KYC केसे करे ? How to do E-KYC in PM Kisan Samman Nidhi Yojana online ?

 पी एम किसान सम्मान निधि योजना, यह योजना छोटे और सीमान्त किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक एसी योजना है | जो सीधे तौर पर किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने  के लिए शुरू की गयी | जिससे छोटे किसानो को कृषि कार्यो में आने वाले खर्चो के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाती है |








इस योजना के अंतर्गत उन छोटे और सीमान्त किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | जिनके पास 2 हेक्टेयर ( 4.9 एकड़) से कम की भूमि उनके नाम होती है | यह योजना दिसंबर वर्ष 2018 से शुरू की गई । इस योजना के तहत पात्र किसान को प्रत्येक वर्ष ₹6000 आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं। जोकि हर 4 माह पश्चात ₹2000 की राशि के तौर पर सीधे किसान के खाते में दिए जाते हैं।
                                                     पी एम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होता है | इसके लिए आपको csc सेंटर जाकर या फिर आप घर बैठे भी स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ईकेवाईसी कराने का प्रावधान है। ताकि किसान की जानकारी का सत्यापन किया जा सके और आज हम जानेंगे, कि किस तरीके से हम बिना ऑनलाइन की दुकान जाए। अपना ईकेवाईसी पीएम किसान योजना अंतर्गत घर बैठे ही ऑनलाइन खुद कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना है :-


  • सबसे पहले तो आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। और पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत आपका नाम रजिस्टर्ड होना चाहिए।

  • इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर या फिर एंड्राइड मोबाइल के ब्राउज़र पर pmkisan.gov.in सर्च करा लेना है।

  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाहिने हाथ की तरफ 'Farmers corner' नाम से एक सेक्शन दिखेगा। जिसमें कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • इस सेक्शन के अंतर्गत आपको सबसे पहले "e-kyc" का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक कर लेना है।

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना है। जैसे ही आप नंबर को दर्ज करके सबमिट करेंगे, वैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है।

  • इस ओटीपी को ऑनलाइन दर्ज करा कर, सबमिट करते ही आपका ईकेवाईसी(E-KYC) सक्सेसफुल हो जाता है।

इस तरह आप घर बैठे अपना ई - के वाय सी आसानी से कर सकते है | और यदि फिर भी आप ऑनलाइन के काम में माहिर नहीं है, तो नजदीकी 'सी एस सी' सेण्टर जाकर भी यह काम करा सकते है | 














NOTE  : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translate tool. 

टिप्पणियाँ

Popular Post

Top 5 website to download copyright free video? How to download free photos and videos ? कॉपीराइट फ्री फोटो और विडियो कहा से डाउनलोड करें ?

How to reset SBI netbanking/yono login password ? एसबीआई नेटबैंकिंग का लॉग इन पासवर्ड कैसे रिसेट करें?

PAN card से आधारकार्ड लिंक है या नहीं ! ऑनलाइन अभी चेक करे | How to check online whether Adhaar card is linked with PAN card or not?