दोस्तों आज के समय में कंटेंट क्रिएटर, जो की वीडियो या पॉडकास्ट आदि करते हैं उनको हमेशा ही वॉयरलैस माइक यानी कि ब्लूटूथ माइक की आवश्यकता होती है और यहाँ में आपको कुछ ऐसे ही ब्लूटूथ माइक के बारे में बताने वाला हूं। और ये Bluetooth Mic आपको लगभग 2000 - 2500/- Rs. की कीमत में आपको मिलने वाले है। तो आइये जानते है , कि ये माइक कौन कौन से है और इनके स्पेसिफिकेशन क्या है FAQ:(सवाल) :- > 1500/- रुपए तक की प्राइस में आने वाले वायरलेस mic कोन से है? > ब्लूटूथ , वायरलेस mic कहां से खरीदे? > whic mic is best for singing under rs.1000-2000 ? >Which mic is best for youtubers to record voice? > Which mic is best for audio recording under 2000 to 2500/- rupees ? दोस्तों बहुत से लोगो द्वारा ...
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
SBI डेबिट कार्ड में इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन आप्शन केसे एक्टिवेट करे Yono app से ?How to activate international transection on sbi debit card in yono app?
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
बैंकिंग के सेक्टर में "भारतीय स्टेट बैंक" (SBI) , भारत में सबसे बड़ा बैंक है | इसके साथ ही सुविधाओं के मामले में भी "स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया" हमे अन्य बैंको की तुलना में बहुत सी अच्छी सुविधाए प्रदान करता है | ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में भी बहुत सी सुविधाए बैंक हमें प्रदान करता है | इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, हमें अच्छी सिक्यूरिटी के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की सेवा प्रदान करता है |
और यदि हम बात करे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नेट बैंकिग एप्लीकेशन YONO APP के बारे में तो पिछले कुछ अपडेट के बाद से आप बहुत सारे ऑनलाइन बैंकिंग ऑप्शन जो आपको केवल डेस्कटॉप से नेट बैंकिंग लॉगिन करने पर मिलते थे। वो ऑपशन भी अब आपको yono app में देखने के लिए मिल जाते है।
जैसे :-
एफ डी अप्लाई करना।
डीमेट एकाउंट लिंक करना।
लोन अप्लाई करना।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड ।
चेकबुक ऑप्शन।
पेंशन संबंधी ऑप्शन।
Kyc अपडेट करना।
और मुख्य ऑनलाइन एकाउंट ओपनिंग ।
और भी बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए हमें इस ऐप में मिल जाते हैं। और इन सभी कामों के लिए हमें बैंक भी जाना नहीं पड़ता और साथ ही साथ हमें ऑनलाइन सपोर्ट भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त हो जाता है। तो इस लिहाज से एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सुरक्षित होने के साथ-साथ, बहुत सारी सुविधा हमें प्रदान करती है।
डेबिट कार्ड में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन :
तो आइए दोस्तों अब हम इस पोस्ट में हम जानते हैं। एसबीआई योनो एप्प के और भी अन्य ऑप्शन के साथ एक और ऑप्शन के बारे में जोकि हमारे एसबीआई के डेबिट कार्ड में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के बारे में है। तो कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर, इस ऑप्शन को हम योनो एप्प के माध्यम से ऑन कर सके।
Ac informer :वीडियो ट्यूटोरियल
Steps :-
सबसे पहले YONO APP में लॉगिन करें|
इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको 'service request' नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
फिर अगले पेज में आपको 'ATM/DEBIT CARD' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद दोस्तो आपको अपना Internet banking profile password फिल करना पड़ेगा।
अब एक और नया पेज ओपन होगा, यहाँ से आपको 'Manage Card' वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
इस ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिसमे <Select A/C> में आपको अपना AC नंबर शो होगा उसे सेलेक्ट कर ले, यही पर नीचे <SELECT CARD> ऑप्शन से आपको अपने डेबिट कार्ड के कुछ अंक दिखेंगे, इसे आपको सिलेक्ट कर लेना है।
फिर इसी ऑप्शन के नीचे आपको दो ऑप्शन और दिखाई दे रहे होंगे। 'Manage usage' और 'Manage limit' , ये दोनों ऑप्शन अब एक्टिवेट होंगे।
अब आपको पहले Manage usage ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके अंतर्गत आपको कई ऑप्शन दिखेगें, यही पर आपको 'International Usage' के ऑप्शन पर स्वाइप करके ऑप्शन को एक्टिवेट कर लेना है।
अब 'Manage limit' ऑप्शन से आप अपने कार्ड के माध्यम से लेंन-देन की लिमिट सेट कर सकते है।
इस तरह से आपके डेबिट कार्ड पर International Transection का ऑप्शन एक्टिवेट हो जाता है। वो भी घर बैठे बिना बैंक जाए, और अब आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डेबिट कार्ड के माध्यम से किसी दूसरे देश मे भी ट्रांसेक्शन कर पाएंगे।
आशा करता हूँ , ये जानकारी आपके जरूर काम आएगी, धन्यवाद।
NOTE : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translate tool.
क्या आप भी अपने ऑनलाइन कंटेंट, यूट्यूब, Social Media के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो और विडियो डाउनलोड चाहते हैं। तो आप इन रॉयल्टी फ्री वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि एक कंटेंट क्रिएटर को कभी ना कभी अपने कंटेंट के लिए फ्री फोटोस और वीडियो की आवश्यकता पड़ती ही है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी कंटेंट को क्रिएट करने के लिए हम जब भी कोई भी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा हमें एक दिक्कत का सामना करना पड़ता है या यू कहे की हर एक कंटेंट क्रिएटर को एक डर लगा रहता है, जो की ' कॉपीराइट कंटेंट ' होने का होता है। ...
बैंकिंग सेक्टर में SBI बैंक भारत का सबसे बड़ा सेवा प्रदान करने वाला बैंक है और सुविधाओं के मामले में भी 'एसबीआई' बैंक अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा सुविधा एवं सिक्योरिटी प्रदान करता है और यदि बात करें इंटरनेट बैंकिंग की तो एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में बहुत सी अनगिनत सुविधा और सुरक्षा के फीचर मौजूद है। और SBI की इंटरनेट बैंकिंग में भी बहुत सी सुविधाएं आसानी से घर बैठे प्राप्त हो जाती है। लेकिन क्या हो यदि आप अपने एसबीआई बैंक के लॉगिन प्रोफाइल का पासवर्ड यदि भूल जाते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि चाहे बात हो 'YONO ' की या ऑनलाइन Netbanking की, और आप यदि अपना लॉग इन PASSWORD भूल जाते है। तो आप इस आसान प्रक्रिया को अपनाकर PASSWORD रीसेट कर सकते है। SBI ऑनलाइन बैंकिंग Log in पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया :- ...
पैन कार्ड और आधार कार्ड ये दोनों इसे सरकारी दस्तावेज है | जो किसी भी शासकीय कार्य में या वित्तीय लेनदेन के दोरान किसी भी संस्था द्वारा सबसे पहले मांगे जाते है |ऐसे में इन दोनों दस्तावेजो का होना बहुत आवस्यक भी है, और साथ ही साथ इनका अपडेट होना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। और दोस्तों जेसा की आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड के नए अपडेट के बारे में मालूम होगा | और अगर नहीं भी मालूम है तो हम आपको बताते है कि कुछ समय पहले पैन और आधार को लेकर् एक नया अपडेट , जोकि पैन और आधार को आपस में लिंक करने के बारे में है | चूकी इस अपडेट अनुसार पैन और आधार को हमें 30 मार्च 2023 तक ऑनलाइन लिंक करना था | इसके बाद इस डेट को बढाकर अंतिम तारीख़ 30 जून 2023 कर दी गयी है | जिससे लोगो को और अधिक समय अपडेट करने के लिए मिल चुका है | लेकिन यहाँ पर सवाल ये है कि हम ये केसे...
Hi
जवाब देंहटाएं