क्या आप भी अपने ऑनलाइन कंटेंट, यूट्यूब, Social Media के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो और विडियो डाउनलोड चाहते हैं। तो आप इन रॉयल्टी फ्री वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि एक कंटेंट क्रिएटर को कभी ना कभी अपने कंटेंट के लिए फ्री फोटोस और वीडियो की आवश्यकता पड़ती ही है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी कंटेंट को क्रिएट करने के लिए हम जब भी कोई भी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा हमें एक दिक्कत का सामना करना पड़ता है या यू कहे की हर एक कंटेंट क्रिएटर को एक डर लगा रहता है, जो की ' कॉपीराइट कंटेंट ' होने का होता है।
'Copy right' क्या है :
कॉपीराइट से यहां पर मतलब ऐसे कंटेंट से है, जिसे आप बगैर ओनर की मर्जी के बिना उसे कहीं भी कॉपी पेस्ट या इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं या फिर उसका लिमिटेड इस्तेमाल ही कर सकते हैं। यदि हम बिना परमिशन के किसी अन्य स्रोत के कंटेंट का उपयोग करते हैं, तो ऐसे में हमें ऑनर के द्वारा उनका कंटेंट इस्तेमाल करने पर कॉपीराइट दे दिया जाता है। जिसके कारण जिस किसी भी प्लेटफार्म पर हमने उस कंटेंट का इस्तेमाल किया होता है या तो उसे हटाना पड़ जाता है या फिर हमें अपने कंटेंट को संबंधित की मर्जी अनुसार मॉडिफाई करना होता है।
दोस्तों कंटेंट क्रिएट करने के लिए हमें इन्हीं वजहों के कारण फ्री फोटोस या फिर वीडियो की जरूरत पड़ती है। जो Noncopyright हो यानी कि, जिन्हें इस्तेमाल करने पर हमारे कंटेंट पर कोई भी दिक्कत ना आए और यदि आप एक Youtuber या Blogger है तो आपको कंटेंट क्रिएट करने के लिए हमेशा ऐसे ही फ्री फोटोस और वीडियो की जरूरत पड़ती रहती है।
तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में, जिन पर आपको अपने कंटेंट के हिसाब से फ्री फोटोस और वीडियो मिल जाएंगे, साथ ही जिनको डाउनलोड करके आप आसानी से अपने कंटेंट बनाने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इनका इस्तेमाल करने पर आपको कॉपीराइट का इशू भी देखने के लिए नहीं मिलेगा और यह ऐसी वेबसाइट है, जिनमें कुछ प्रीमियम फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आप चाहे तो पेमेंट भी कर सकते हैं। ताकि आप एक बेहतर कंटेंट बना सके।
तो नीचे ये वो वेबसाइट है, जिनको आप रॉयल्टी फ्री फोटो और वीडियो, के साथ साथ फ्री music, sound effects,templet आदि, डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हैं :
Top 5 free website for photos and videos :
1.Pixabay
2.Pexels
3.Vidzeey
4.Videvo
5.Mixkit
तो ये वह पांच वेबसाइट है, जिन पर Visit करके आप अपने कंटेंट के हिसाब से फ्री ' नॉन कॉपीराइट' फोटो और वीडियो आसानी से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं तो आइए आगे हम इन वेबसाइट के बारे में आपको डिटेल में बताते है, कि इन पर विजिट करने पर आपको क्या-क्या फ्री कंटेंट देखने के लिए मिल जाते हैं।
1. Pixabay : इस वेबसाईट में आपको High quality इमेज और Videos, देखने के लिए मिल जाते है। इसके साथ ही इस वेबसाईट पर हमे फ्री Sound effect, Gif और फ्री Music भी देखने को मिल जाते है। जिनका उपयोग करके आप और भी अच्छा effective कंटेंट बना सकते है।
2. Pexels : दोस्तों रॉयल्टी फ्री, फोटो और वीडियो के लिए यह एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको Full hd वीडियो और फोटोस, अलग-अलग थीम के अनुसार या कैटिगरी वाइज आपको देखने के लिए मिल जाते हैं । जो की बिल्कुल फ्री होते हैं और आप जरूरत के हिसाब से अलग अलग Resolution में Photo और Videos डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Vidzeey : दोस्तों Vidzeey भी एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है, यह एक और ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको 4k वीडियो और फोटो देखने के लिए मिल जाते हैं जहां पर आप आफ्टर इफेक्ट, टेंपलेट्स जैसे वीडियो, को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इनको यूज करने के लिए, सिर्फ आपको जिस किसी भी प्लेटफार्म पर इसे use कर रहे हैं, तो वेबसाइट की शर्त के मुताबिक आपको क्रेडिट देना होगा । तो यह एक और वेबसाइट है जहां पर आपको एचडी फोटोस और 4K तक में फ्री वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं ।
4.Videvo : यह एक और पॉपुलर वेबसाइट है जहां पर आपको रॉयल्टी फ्री फोटो वीडियो के साथ-साथ साउंड इफेक्ट,म्यूजिक, आफ्टर इफेक्ट जैसे टूल्स मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने कंटेंट को और बेहतर बना सकते हैं इस वेबसाइट से आप किसी भी फोटो वीडियो को use करने के लिए सिर्फ आपको Attribute करना होता है , यानी कि सिर्फ इनको सपोर्ट करना होता है कोई भी चार्ज आपको नहीं देने होंगे और फ्री में आप इस वेबसाइट के कंटेंट को अपने किसी भी प्रोजेक्ट में use कर पाएंगे।
5 Mixkit : यह वेबसाइट भी लगभग Videvo और Pixabay की तरह है। जहां पर आपको फोटो, वीडियो के साथ-साथ म्यूजिक, साउंड इफेक्ट, आफ्टर इफेक्ट, टेंप्लेट जैसे कई कैटिगरीज देखने के लिए मिल जाती है। जिनको आप अपने प्रोजेक्ट या YOUTUBE वीडियो में Use करके एक अच्छा कंटेंट बना सकते हैं।
NOTE : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translate tool.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें