आज के समय में एंड्रॉयड डिवाइस या मोबाइल फोन कंप्यूटर की जगह लेते जा रहे है। और बदलते जरूरतों के आधार पर समय समय पर मोबाइल डिवाइस पर एक से बढकर एक अपडेट आते जा रहे है। जिससे रोज मर्रा के काम और भी आसान हो गए हैं और इसी तरह जैसे हम कंप्यूटर पर डॉक्यूमेंटेशन या टाइपिंग का काम करते हैं या फिर कोई छोटे मोटे प्रेजेंटेशन बनाने की बात हो तो यह काम भी आजकल मोबाइल के जरिए आसानी से किए जा सकते हैं।
लेकिन जब कोई डॉक्यूमेंट कंप्यूटर के द्वारा हिंदी में टाइप किया जाता है और जब कोई ऐसा डॉक्यूमेंट हमें मोबाइल पर भेजा जाता है। और जब मोबाइल पर पढ़ने का प्रयास किया जाता है तो उस डॉक्यूमेंट मैं हिंदी फॉन्ट की जगह हमें कुछ key words नज़र आते हैं। या सीधी शब्दों में कहें तो हिंदी फॉन्ट मोबाइल में नहीं होने के कारण हम उस दस्तावेज को नहीं पढ पाते है।
तो आज हम जानेंगे, कि अपने एंड्रॉयड मोबाइल में किस तरीके से हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल करना है जिससे कि हम अपने मोबाइल में हिंदी डॉक्यूमेंट्स को आसानी से पढ़ सके
FONT इनस्टॉल केसे करे :
दोस्तों हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल करने के लिए आपको नीचे बताए हुए कुछ आसान से Step को अपनाना होगा । जिसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल पर हिंदी फॉन्ट (kurti dev) को इंस्टॉल कर पाएंगे।
Follow Steps :-
1) . सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र में जाकर हिंदी फॉन्ट या kurti Dev 10 या 11 सर्च कर लेना है। इसके बाद आपको कुछ वेबसाइट दिखाई देगी। सबसे पहले आपको जो वेबसाइट दिखाई दे या किसी भी, ऐसी वेबसाइट पर आपको चले जाना है। जहां से आप आसानी से फॉन्ट डाउनलोड कर सके, जैसा कि स्क्रीनशॉट में आप नीचे देख सकते हैं।
2). फॉन्ट, Download folder में, जिप फाइल के रूप में डाउनलोड होगा। इस जिप फाइल को आपको एक्सट्रैक्ट कर लेना है।
3). इसके बाद एक और नया फोल्डर जनरेट होगा इस फोल्डर पर भी आपको फिर से दोबारा क्लिक करना है। यहां पर आपको हिंदी फॉन्ट kurti dev की ( .ttf ) एक्सटेंशन की एक फाइल दिखेगी। इस (.ttf) फाइल को आपको कॉपी कर लेना है। जैसा कि आप इमेज में नीचे देख सकते है।
4). इस फाइल को कॉपी करने के बाद आप इंटरनल स्टोरेज के फोंट फोल्डर मैं जाकर आपको इस फाइल को पेस्ट कर देना है जैसे ही आप इस फाइल को पेस्ट करेंगे इसके बाद आपको अपना वापस एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।
इस पूरी प्रक्रिया को अपनाने के बाद, जैसे ही आप वापस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे, तो आपको फिर से उस डॉक्यूमेंट को ओपन करना है जो की हिंदी में कंप्यूटर सिस्टम से टाइप करके आपको मोबाइल पर भेजा गया था । और उसे आप हिंदी में read नहीं कर पा रहे थे। यह Font इंस्टॉल करने के बाद आप जब दोबारा से उस डॉक्यूमेंट को वापस app में ओपन करेंगे, तो वह डॉक्यूमेंट आपको हिंदी में open होगा और आप उसे आसानी से पढ़ भी पाएंगे।
और दोस्तों ये method एंड्राइड 11 version तक के मोबाइल में काम करता है, लेटेस्ट version के लिए बहुत जल्द आपको अलग से नया ब्लॉग पोस्ट देखने के लिए जल्द मिलेगा ।
तो एसी ही Tech इनफार्मेशन के लिए हमारे साथ बने रहिये ।
NOTE : To read this Blog in English or any other language, please use The Google Translet tool.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें