अगर आप इस ब्लॉग पर विजिट कार रहे है । तो इसका सीधा मतलब है कि आप एक कंटेंट क्रिएटर होने के साथ साथ विडियो मोबाइल पर विडियो एडिटिंग करते है या करना चाहते है । आज के समय में सोशल मीडिया जगत में विडियो कंटेंट की डिमांड बहुत ज्यादा होती है, और इसी कारण से लगभग सभी क्रिएटर्स अच्छे विडियो एडिटर सॉफ्टवेर या मोबाइल पर विडियो एडिटिंग app इस्तेमाल करते है । लेकिन यहाँ पर हम ऐसे एंड्राइड विडियो एडिटिंग app बारे में बात कार रहे है जिनमे Chroma Key / Green Screen फीचर भी मोजूद होता है ।
तो आइये जानते है वो कोन से बेस्ट 05 एंड्राइड विडियो एडिटिंग App है जिनमे Chroma Key / Green Screen का फीचर मौजूद होता है | इससे पहले दोस्तों हम APP के बारे में जाने उससे पहले ये जानना जरूरी है कि ये option कहा , कब और केसे उपयोग किया जाता है ?
FAQ :
- Best video editing application for Android ?
- which is best video editing Application for Android with chroma key feature?
- Video editing Application which have Green Screen feeature?
- एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे अच्छे विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन कौन से है ?
- what is chroma key / Green screen, option in video editing software or Application?
Chroma Key या Green Screen विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर या एंड्राइड एप्लीकेशन में एक ऐसा फीचर होता है । जिसकी मदद से Green कलर या किसी एक कलर बैकग्राउंड के सामने बनाये गए विडियो का बैकग्राउंड क्लीन कर , आप उस विडियो के पीछे किसी भी तरह का बैकग्राउंड लगा सकते है । जिससे आपके विडियो की quality और भी ज्यादा बड़ जाती है । इसकी मदत से आप विडियो के मुख्य ऑब्जेक्ट के पीछे बैकग्राउंड के रूप में कोई भी दूसरा विडियो या इमेज लगा सकते है ।
यहाँ आज हम आपको 05 ऐसे विडियो एडिटिंग , एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है जो विडियो एडिटिंग के बहुत ज्यादा उपयोग किये जाते है। साथ ही इन एप्लीकेशन में ग्रीन स्क्रीन ( CHROMA KEY) जेसे फीचर भी हमें देखने को मिलते है जिनका उपयोग करके आप अच्छे कंटेंट को तेयार कर सकते है ।
Top 5 Best video editing Application :
1) . KineMaster :
KineMaster एक ऐसा एंड्राइड विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है , जो विडियो एडिटिंग के लिए एडिटर्स और content creators के बीच काफी पोपुलर है क्योकि इस एप्लीकेशन में काफी अच्छे एडिटिंग आप्शन मौजूद है , साथ ही इसमें chroma key / green screeen फीचर भी मौजूद है जिसकी मदत से ग्रीन स्क्रीन विडियो का बैकग्राउंड काफी अच्छे से हटा कर कोई भी बैकग्राउंड विडियो में उसे कर सकते है , ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध हो जायेगा
PROS :
➤ काफी अच्छा इंटरफ़ेस है
➤ कई सारी लेयर्स के साथ एडिटिंग की जा सकती है
➤ 4 k विडियो में एडिटिंग और विडियो को एक्सपोर्ट किया जा सकता है
➤ अच्छा क्रोमा की / ग्रीन स्क्रीन फीचर
➤ फ्री यूज़ कर सकते है
➤ कई ट्रांजीशन इफ़ेक्ट , ब्लेंडिंग , voice चेंजिंग , नए version में कुछ AI फीचर की सुविधा
CONS :
➤ Free version के साथ वॉटरमार्क हटाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेंना होगा
निष्कर्ष : ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स जो एडिटिंग की जानकारी रखते है , उन मोबाइल विडियो एडिटर्स के लिए ये एक अच्छा एप्लीकेशन है
2). PowerDirector :
Cyberlink corp की तरफ से कंटेंट क्रिएटर्स के बीच एक प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो एक बढ़िया adjustable क्रोमा की फीचर के साथ हमें कुछ AI फीचर भी उपलब्ध कराता है जिससे अच्छे कलर और बेहतर quality का कंटेंट creat कर सकते है ये एप्लीकेशन भी आपको गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध हो जायेगा
PROS :
➤ 4K quality विडियो एडिटिंग और एक्सपोर्ट कर सकते है
➤ काफी हाई quality लेवल के फ़ातुर मिल जाते है
➤ Adjustable और सटीक green screeen / क्रोमा की आप्शन
➤ मल्टी लेयर एडिटिंग और अच्छे AI फीचर भी शामिल
CONS :
➤ विडियो एक्सपोर्ट करने पर वॉटरमार्क और AI टूल्स का उसे करने के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी
➤ नए यूजर के लिए यूजर इंटरफ़ेस थोडा कठिन
निष्कर्ष : ऐसे विडियो एडिटर्स जिन्हें प्रो लेवल के फीचर की आवस्यकता है ये उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है
3). Filmora :
Wonder share की तरफ से Filmora एक ऐसा मोबाइल विडियो एड्टिंग एप्लीकेशन है जिसका यूजर इंटरफ़ेस उपयोग करने में आसान और हाल ही के इसके कुछ अच्छे अपडेटेड AI फीचर के कारण कंटेंट क्रिएटर्स के बीच काफी लोकप्रिय है यह एप्लीकेशन भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी
PROS :
➤ Green screen / Chroma key फीचर मौजूद
➤ 4k quality में भी विडियो एडिट और एक्सपोर्ट कर सकते है
➤ क्रिएटर्स के लिए यूजर इंटरफ़ेस अच्छा है
➤ अच्छे नए AI फीचर, न्यू version में अपडेट किये गए है
CONS :
➤ इसमें भी विडियो एक्सपोर्ट करने पर वॉटरमार्क देखने को मिलता है और AI टूल्स का उसे करने के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी
निष्कर्ष : कंटेंट क्रिएटर्स और विडियो एडिटर्स जिनको अच्छे इफ़ेक्ट अपने विडियो में चाहिए , ऐसे यूजर के लिए ये एक अच्छा विकल्प है
4). VN Video Editor :
VN Video Editor एप्लीकेशन वीडियो एडिटिंग के लिए यूजर्स के बीच काफी प्रचलित है। यह फ्री होने के साथ साथ लगभग वो सारे फीचर उपलब्ध करता है जिससे कि आप प्रभावी ढंग से वीडियो एडिट कर पायेंगे। यह एप्लीकेशन भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाता है।
PROS :
➤ फ्री version के साथ भी कोई वॉटरमार्क नहीं
➤ 4k विडियो को एडिट और एक्सपोर्ट कर सकता है
➤ सरल यूजर इंटरफेस एवं मल्टी लेयर एडिटिंग
➤ क्रोमा की / ग्रीन स्क्रीन फीचर के साथ
CONS :
➤ प्रो लेवल एडिटिंग के लिए बहुत से फीचर की कमी महसूस होती है
निष्कर्ष : नार्मल विडियो एडिटिंग और free बिना वॉटरमार्क के विडियो एडिटिंग के लिए ये एक अच्छा विकल्प है
5). InShot :
ये विडियो एडिटिंग App भी कंटेंट क्रिएटर के बीच काफी लोकप्रिय है शॉर्ट्स वीडियोस के लिए ये एप्लीकेशन एक अच्छा विकल्प होने के साथ सिंपल इंटरफ़ेस और ग्रीन स्क्रीन फीचर, इसे users के बीच लोकप्रिय बनाता है यह एप्लीकेशन भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध जाता है
PROS :
➤ 4k resolution तक के विडियो को एक्सपोर्ट कर सकता है |
➤ सिंपल ग्रीन स्क्रीन फीचर
➤ प्री लोडेड इफ़ेक्ट , जो विडियो को आकर्षक बनाते है
➤ रील्स वीडियोस के लिए उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन
CONS :
➤ Free version के साथ वॉटरमार्क
➤ प्रो लेवल की एडिटिंग के लिए कुछ फीचर की कमिया
निष्कर्ष : नार्मल विडियो एडिटिंग या रील्स बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प है , जो नए क्रिएटर्स के बीच प्रचलित है |
तो ये कुछ ऐसे विडियो एडिटिंग Apps है जो एंड्राइड users के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है, साथ ही इनमे आपको Croma key जेसा जरूरी फीचर भी देखने के लिए मिल जाता है जिससे आप एक अच्छा कंटेंट क्रिएट सकते है |
हलाकि हम आपको बताते चले कि " CAP CUT " एप्लीकेशन भी विडियो एडिटिंग के लिए एंड्राइड यूजर के बीच अच्छा विकल्प है, लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर न होने के कारण इस एप्लीकेशन को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है |